General Science Facts (PART-4)
📚General Science Facts (PART-4)📚
✧═══════ • ❁❀❁ • ═══════✧
Q.-31. निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है? — अमोनिया
Which of the following is a compound? - ammonia
Q.-32. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक है — न्यूटन/मी.2
The SI unit of Young's coefficient of elasticity is — Newton/m2
Q.-33. कैण्डेला मात्रक है — ज्योति तीव्रता
Candela is the unit – Light intensity
Q.-34. जल एक यौगिक है, क्योंकि — इसमें रासायनिक बंधों से जुड़े हुए दो भिन्न तत्त्व होते हैं।
Water is a compound because—it consists of two different elements joined by chemical bonds.
Q.-35. वह विज्ञान जिसका सम्बन्ध जीवधारियों के अध्ययन से होता है कहलाता है — जीव विज्ञान
The science that deals with the study of living organisms is called - biology
Q.-36. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है? — शैवाल
What is studied in phycology? - algae
Q.-37. जूल निम्नलिखित में से किसकी इकाई है — ऊर्जा
Joule is the unit of which of the following – Energy
Q.-38. मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई? — 1971 ई.
When was the International System of Units introduced? - 1971 AD.
Q.-39. चमगादड़ अंधेरे में उड़ते हैं, क्योंकि — चमगादड़ पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते हैं
Bats fly in the dark because – Bats produce ultrasonic waves
Q.-40. बर्फ़ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि, दाब बढ़ाने पर बर्फ़ का गलनांक — घट जाता है
Skating on ice shows that the melting point of ice — decreases with increasing pressure.
✧═══════ • ❁❀❁ • ═══════✧
Post a Comment